पॉलीथिन का रोकें इस्तेमाल, सड़क पर न करें अतिक्रमण:-इंदु सिंह*
प्राण घातक *चाइनीस मांझा* एवं प्रतिबंधित *काली पालीथीन* ना बेचें औऱ नाली के बाद सड़क पर *अतिक्रमण* ना करें व्यापारी।
जौनपुर. जनपद की प्रमुख व्यापारी नेता जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष एवं प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने
कहा कि आए दिन चाइनीज़ मांझे से आमजन ज़ख्मी हो रहे यहां तक कि लोगों की जान भी जा रही है। चाइनीज़ मंझा प्रतिबंधित है इसे न बेचें और ना ही खरीदें इसका शिकार हम आप भी हो सकते हैं।
इसी तरह हमारे अच्छे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए पॉलीथिन भी प्रतिबंधित है विशेष रूप से काली पॉलीथिन सभी व्यापारी और आमजनता से अपील है कि प्रतिबंधित पालीथीन ना बेचें और ना ही उपयोग करें।
पॉलीथिन में गर्म खाना, चाय और खाने पीने की गर्म चीजें अक्सर आम जनता उपयोग करते हुए दिखाई देती है यह भी प्राणघातक है और हमारे स्वास्थ और पर्यावरण के लिए हानिकारक और जानलेवा है।
शहर में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर नाली क्रॉस कर के सड़कों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें जिससे कि यातायात व्यवस्था बाधित हो और जाम की स्थिति पैदा हो।