Fastblitz 24

विद्यालय से मध्यान भोजन के बर्तन व सिलेंडर चोरी |

 जौनपुरसरकार बेसिक शिक्षा की दशा और दिशा सुधारने में पानी की तरह पैसा बहा रही है। एमडीएम से लेकर ड्रेस, किताब, जूता, मोज़ा आदि पर लाखों रुपए व्यय कर रही है लेकिन विद्यालय की सुरक्षा को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठा पा रही है जिसका परिणाम है कि बेखौफ चोर आसानी से विद्यालयों का ताला रेतकर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस भी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे चोरों का हौसला और बढ़ता जा रहा है। खुटहन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रसादपुर के कार्यालय का ताला गुरुवार की रात चोरों ने आरी से रेतकर भीतर रखा गैस सिलेंडर, बर्तन, एक क्विंटल खाद्यान्न व खेल का सामान चोरों ने पार कर दिया। यह पहली घटना नहीं है। दो माह के भीतर चोरी की यह तीसरी घटना है। प्रधानाध्यापक कुंवर प्रभाकर अग्रहरि ने बताया कि पूर्व में हुई दोनों चोरियों की तहरीर चोरों के खिलाफ थाने में दी गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बेखौफ होकर चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्रधानाध्यापक के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love