Fastblitz 24

शुभम ने दिल्ली में दिखाया जलवा

 

 गोल्ड मेडल किया अपने नाम,

ऑल इंडिया सिविल सर्विस में करेंगे दिल्ली का प्रतिनिधित्व 

 जौनपुरकेराकत कोतवाली अंतर्गत सिहौली निवासी खिलाड़ी शुभम यादव ने

दिल्ली एम्स के जिम खाना में चल रहे इंटर मिनिस्ट्री बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने डिपार्मेंट को गोल्ड दिलाया। एम्स के जिम खाने में 2 दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलने वाले इंटर मिनिस्ट्री टूर्नामेंट, जिसमें दिल्ली के सारे मिनिस्टरीज मिनिस्टरीज खेलने आई है जिसमें से शुभम यादव मिनिस्ट्री आफ कम्युनिकेशन से प्रतिनिधित्व कर रहे थे. शुभम यादव का सेमीफाइनल रेलवे बोर्ड से था. शुभम यादव उनको हराकर फाइनल में पहुंचे और पिछली बार के चैंपियन कंट्रोलर अकाउंटेंट जनरल को फाइनल में परस्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया 

 

शुभम यादव ने अपना डबल्स और सिंगल मैच जीत और वही अंशुमान गोगोई ने तुषार शर्मा को हराकर अपना सिंगल मैच जीता, अमित सरोज ने गौरव देशवाल से हर का सामना करना पड़ा , शुभम यादव की टीम मिनिस्ट्री आफ कम्युनिकेशन 3-1 से फाइनल अपने नाम किया इस जीत की खुशी से शुभम यादव के कोच रूपेंद्र औऱ रेणुका ,सुशील,आलोक और टीम के सारे लोगों ने बहुत सारी खुशी जताई ,

शुभम यादव दिल्ली का प्रतिनिधित्व ऑल इंडिया सिविल सर्विस में करेंगे। शुभम अपने प्रेक्टिस डेयूस बैडमिंटन अकादमी में करते हैं

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love