बारात में 50 हजार रुपया छीनने का था आरोप
जौनपुर: रुपए छीनने के एक मामले को दर्ज करने के लिए अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ा. मामला लगभग 6 महीने पुराना बताया जाता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बरसठी जैयरामपुर गांव में आयी बारात में द्वारपूजा के समय मारपीट कर 50 हजार रुपये लेने के आरोप में 6 माह बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया है।
गांव के लालमणि गौतम के लड़की की शादी बीते 5 जून को थी। आरोप है कि द्वारपूजा की तैयारी चल रही थी लोग नाच गाना कर रहे थे उसी समय समधी बसंत लाल गौतम से बैग में रखा 50 हजार रुपये गांव के ही दो लोग छीनने लगे। विरोध करने पर दोनो लोग मारने लगे और रुपया सहित बैग लेकर भाग गये। जिसमे बारात की भीड़ ने उसमें से एक आरोपित शैलेश सिंह को पकड़कर 112 नम्बर पुलिस बुलाकर सौंप दिये।
आरोप है कि दूसरे दिन पुलिस कारवाई करने के बजाय आरोपी को थाने से छोड़ दिया और कोई कारवाई नही की। लालमणि गौतम ने इसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को भी दिया,लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। जिस पर कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।पुलिस गुरुवार को आरोपित शैलेश सिंह व चंद्रशेखर के खिलाफ धारा 323 504 506 324 394 व एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
: