Fastblitz 24

युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 

तीन हिरासत में, पूछताछ में जुटी पुलिस

 

 

 

 

जौनपुरशाहगंज कोतवाली क्षेत्र सुरिस गांव निवासी युवक की शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि अचेत युवक को कुछ लोग गांव के निकट स्थित एक अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल शव को कोतवाली लाया गया और विधिक कार्यवाही के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीणों का हुजूम कोतवाली पहुंचा लेकिन शव पहले ही जौनपुर भेजा जा चुका था। परिजनों ने पुलिस ज्यादती का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक सुरिस गांव निवासी 28 वर्षीय अजीत गौतम पुत्र राम आसरे लखनऊ बलिया राजमार्ग के किनारे स्थित एक तालाब की देखरेख का काम करता था। बताते हैं कि उसे गंभीर हालत में दो युवक नजदीक के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर लगे गहरे निशान से उसे जलने अथवा जलाने जैसा निशान प्रतीत हुआ।

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला विद्युत करेंट से मौत होना लग रहा है। मृतक के हाथ और पेट का काफी हिस्सा झुलसा हुआ था। उन्होंने

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love