Fastblitz 24

संपादक मुहम्मद साबिर का निधन, शोक सभा आयोजित

जौनपुर:** कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी समाजसेवी और साहित्यकार मुहम्मद साबिर का निधन हो गया है। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

 

ईडेन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक परवेज आलम भुट्टो के नेतृत्व में सबरहद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुहम्मद साबिर के पुत्र अहसन शाहनवाज भी मौजूद थे। सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

 

(**मुहम्मद साबिर का व्यक्तित्व:**

 

मुहम्मद साबिर एक विद्वान, साहित्यकार और समाजसेवी थे। वे अरबी और उर्दू साहित्य के जानकार थे और उन्होंने ‘फिक्र वो नज़र’ पत्रिका का संपादन भी किया था। वे सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के संस्थापक डा. मोहम्मद ताहिर के छोटे भाई थे।)

 

 

 

शोक सभा में अहसन शाहनवाज, डा. नैयर आज़म, मुशीर आज़म, राशिद प्रधान, मो. शाकिब, शकिल अहमद, नदीम अहमद आदि लोग मौजूद थे।

 

मुहम्मद साबिर के निधन से क्षेत्र ने एक विद्वान और समाजसेवी को खो दिया है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love