एक महिला गिरफ्तार, स्टॉक बरामद
**जौनपुर: बुधवार को चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। थाना कोतवाली पुलिस ने बेंगमगंज चुंगी से रिंकू केसरवानी नामक एक महिला को 40 अंटा चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया है।
स्थानीय पुलिस का दावा है कि वह चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान रिंकू केसरवानी को चाइनीज मांझा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से 40 अंटा चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसे स्टॉक कहां से प्राप्त हुआ.