**जौनपुर:** बुधवार को पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो युवकों को 37 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बरेठी नहर पुलिया के पास कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और दो युवकों को 19-19 शीशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
(**कौन हैं गिरफ्तार आरोपी?**
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित बिंद और किशन कुमार बिंद के रूप में हुई है। दोनों ही बरसठी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।)
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां बेचा जाना था।