Fastblitz 24

कर्तव्य में लापरवाही  11 पुलिसकर्मी निलंबित

 

 

 विभागीय जांच शुरु, कडी कार्यवाही के आसार  

 

**जौनपुर।** जनपद के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही और उदासीनता के कारण पुलिस अधीक्षक ने कड़ा कदम उठाते हुए निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है

 

** मंगलवार को जिले के थानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें पारपत्र रजिस्टर का गहन अवलोकन किया गया। जांच में पाया गया कि किसी भी आवेदक का मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया है। यह स्पष्ट रूप से निर्देशों की अनदेखी और जानबूझकर की गई लापरवाही को दर्शाता है।

 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारपत्र रजिस्टर में मोबाइल नंबर दर्ज करने के संबंध में कई बार सख्त निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद मनमाने तरीके से कार्य किया गया। इसे गंभीर कर्तव्यहीनता माना गया और संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

*(*निलंबित पुलिसकर्मियों की सूची:**

1. मु.आ. अजय तिवारी, थाना जफराबाद

2. मु.आ. दिलीप कुमार, थाना लाइन बाजार

3. मु.आ. मिथिलेश कुमार सिंह, थाना कोतवाली

4. मु.आ. रमेश सिंह, थाना मीरगंज

5. आरक्षी पवन साहनी, थाना चंदवक

6. आरक्षी अभय यादव, थाना सिकरारा

7. आरक्षी सत्यम सिंह, थाना तेजीबाजार

8. क.आ. विकास गुप्ता, थाना बक्सा

9. आरक्षी अजीत कुमार, थाना केराकत

10. आरक्षी रोहन कुमार, थाना गौराबादशाहपुर

11. आरक्षी संदीप कुमार, थाना पवारा)

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लापरवाही के ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love