Fastblitz 24

छात्र को जमीन पर घसीट कर मारने का आरोप प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस में शिकायत

 

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पन्नूपुर में स्थ्ति कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम सिंह पर छात्र को जमीन पर घसीट कर मारने पीटने का आरोप लगा है। मालूम हो कि पन्नूपुर निवासी निर्मला पत्नी राजेश अपने पुत्र राजेश के साथ बदलापुर कोतवाली में प्रर्थना पत्र के माध्यम से प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनका पुत्र राजेश बुधवार की दोपहर 2 बजे कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ने गया था तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसिंह ने राजेश का गला दबाकर लात-घूंसों से बुरी तरह जमीन पर घसीट कर मार पीट दिया। प्रधानाध्यापक ने छात्र को मारते हुए उसका कपड़ा भी फाड़ दिया। आरोप ये भी है कि प्रधानाध्यापक ने छात्र से कहा कि कल से विद्यालय पढने मत आना। अपने पुत्र की पीटाई से आहत महिला बदलापुर कोतवाली के पास न्याय की गुहार लगा रही है। फिल्हाल अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love