Fastblitz 24

चोरी करते पकड़ा गया , चाकू से हमला कर एक को क़िया घायल**  

 

 

**जौनपुर. नेवढ़िया गांव में बुधवार की रात चोरी के प्रयास के दौरान एक चोर को घरवालों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान चोर ने चाकू से हमला कर एक को घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस चोरी की घटना मानने से इनकार कर रही है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार

नेवढ़िया गांव के अमरबहादुर परिवार के साथ घर में सो रहे थे। रात करीब 1 बजे खटपट की आवाज सुनकर घर की महिलाएं जाग गईं। उन्होंने देखा कि कुछ लोग घर में घुसकर दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहे थे। हल्ला मचाने पर अमरबहादुर जाग गए और चोरों को खदेड़ने लगे।

 

दो चोर भागने में सफल रहे, लेकिन एक चोर पास की नहर के पास खोदी गई मिट्टी में फिसलकर गिर गया। अमरबहादुर ने चोर को पकड़ लिया, लेकिन चोर ने चाकू से उनके सिर पर वार कर दिया। छीना-झपटी के दौरान चोर के हाथ में भी चोट लगी।

 

(**गांववालों ने पकड़ा चोर**

घटना के बाद हल्ला सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चोर को पकड़कर गांव ले आए। 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके से चाकू बरामद किया और घायल अमरबहादुर को अस्पताल भेजा। )

 

अमरबहादुर ने बताया कि चोरों ने पेटी तोड़कर लॉकेट, कर्धन और 20,000 रुपये नकद चुरा लिए। साथ ही, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बजे तेजीबाजार पुलिस ने ग्रामीणों और चोर को थाने ले जाकर पूछताछ की।

 

*(*चोर का कबूलनामा**

एक वायरल वीडियो में चोर ने ग्रामीणों के सामने चोरी और चाकू मारने की बात कबूल की। उसने अपने अन्य दो साथियों के नाम भी बताए, जो मौके से फरार हो गए थे। )

 

**पुलिस का बयान**

तेजीबाजार थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने कहा कि यह चोरी की घटना नहीं है, बल्कि मामूली मारपीट का मामला है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि चोर के कबूलनामे के बावजूद पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। घटना की निष्पक्ष जांच और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांkग की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love