जौनपुर। बरसठी ब्लॉक परिसर में गुरुवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश चन्द और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश चन्द ने ब्लॉक प्रमुख अनीता सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा आयोजित इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं, लेकिन समाज के धनाढ्य व्यक्तियों को भी आगे आकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।
(**छह हजार जरूरतमंदों को वितरित किए गए कंबल**
ब्लॉक प्रमुख अनीता सुरेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र के 6,000 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे फार्मर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके। )
जिलाधिकारी ने कहा कि उनके तीन महीने के कार्यकाल में 5,971 दिव्यांग और विधवा पेंशन लंबित मामलों का निस्तारण किया गया, साथ ही 12,000 अन्य लंबित आवेदन भी निपटाए गए। 17,000 मृतक खातेदारों के मामलों को अभियान चलाकर उनके परिजनों को खतौनी सौंपी गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सरकारी जमीन और चकरोड पर अतिक्रमण न करें।
*(*युवा अधिकारियों की सराहना**
जिलाधिकारी ने एसडीएम कुणाल गौरव और खंड विकास अधिकारी वर्ष बंग की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों युवा अधिकारी अच्छे तरीके से कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। )
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अनीता शुक्ला, उनके प्रतिनिधि सुरेन्द्र शुक्ला और पंकज शुक्ला ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अतिथियों को बुके और शाल देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, ब्रह्मदेव मिश्रा, राकेश शुक्ला, अवधेश शुक्ला, राहुल दुबे, मनोज सिंह, जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाल, जिलेदार तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।