Fastblitz 24

बाबासाहब का अपमान देश और संविधान का अपमान: राकेश मौर्य**

 

 

**जौनपुर।** गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर देशभर में राजनीति गरमा गई है। बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया।  

 

कार्यक्रम की शुरुआत पीडब्ल्यूडी तिराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करने के साथ हुई। इसके बाद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर तिराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदर्शनकारियों ने बाबासाहब की तस्वीर लेकर जोरदार नारेबाजी की।

**जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य** ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर संविधान और लोकतंत्र को भी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि अमित शाह को तुरंत बर्खास्त किया जाए और देश से माफी मांगी जाए।

 

पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव और उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल ने कहा कि बाबासाहब का अपमान देश का अपमान है। उन्होंने गृहमंत्री को बाबासाहेब के संविधान के कारण सत्ता तक पहुंचने की याद दिलाते हुए चेतावनी दी कि यदि अमित शाह को बर्खास्त नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी इस आंदोलन को बड़े स्तर पर करेगी।

 

**प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेताओं में *

जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, इरशाद मंसूरी, हीरालाल विश्वकर्मा, जिला महासचिव आरिफ हबीब, वरिष्ठ नेता श्रवण जायसवाल, अनवारूल हक गुड्डू, जिला सचिव दीपक जायसवाल, गुलाब यादव, विनय कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष नंदलाल यादव, वीरेंद्र यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, प्रदेश सचिव भानु मौर्य, गुड्डू सोनकर, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, राजा नवाब और अन्य सपाई शामिल रहे।

 

समाजवादी पार्टी ने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रधानमंत्री ने कार्रवाई नहीं की, तो पूरे देश में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love