Fastblitz 24

सभासद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार की जीत

 

 मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका के वार्ड नं. 4

 के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी 62 वोट से हारा 

 

जौनपुर.

नगरपालिका मुंगराबादशाहपुर के वार्ड नं. 4 पकड़ी गोदाम में हुए सभासद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार ने सपा के प्रत्याशी हरिश्चंद्र को 62 मतों से हराकर जीत दर्ज की। गुरुवार को तहसील परिसर में हुए मतगणना के दौरान यह परिणाम घोषित हुआ।

भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अमित कुमार को कुल 338 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी, सपा के हरिश्चंद्र को 276 मत प्राप्त हुए। निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद आकिब ने केवल 24 मत हासिल किए। कुल 650 मत पड़े, जिनमें से 11 मत अवैध घोषित किए गए।

मतगणना प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार अजीत कुमार और सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. अविनाश सिंह की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष कपिल मुनि गुप्ता और अन्य सभासदों ने विजयी प्रत्याशी अमित कुमार को शुभकामनाएं दीं। समर्थकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की और इसे भाजपा की बड़ी सफलता बताया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love