Fastblitz 24

जनपद में गो तस्करों के साथ एक और मुठभेड़ और एक गिरफ़्तारी, एक फरार 

 

 

 पैर में लगी गोली, हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद

 

जौनपुर

मछलीशहर और सुजानगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात गोतस्करों के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने मौके से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया। 

 

 

घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम गो तस्करी की रोकथाम के लिए सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया गया, वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें मुस्तफाबाद के पास घेर लिया। भागने के प्रयास में बाइक पुलिया से टकराकर गिर गई। पुलिस का आरोप है कि तब

बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें एक गोली मछलीशहर थानाध्यक्ष के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश आरिफ घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया।

पुलिस का कहना है कि

गिरफ्तार आरिफ पुत्र मैनुद्दीन, निवासी लमहन, थाना महराजगंज का रहने वाला है. जबकि फरार सुफियान पुत्र मैनुद्दीन, भी लमहन, थाना महराजगंज का निवासी है.

गिरफ्तार आरिफ के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पल्सर,एक तमंचा .315 बोर,

एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है ।

 

*(*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास**

गिरफ्तार और फरार अभियुक्तों पर हत्या, गोतस्करी, एनडीपीएस एक्ट और अन्य अपराधों के तहत कई मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त पर धारा 109/317(2) बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। )

 

मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मछलीशहर त्रिवेणी सिंह और थानाध्यक्ष सुजानगंज राजीव मल्ल के नेतृत्व में उनकी टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने घटना पर टीम की सराहना की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

*थाना मछलीशहर व सुजानगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड, गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, विवेक सिंह विस्तृत जानकारी दी

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love