**जौनपुर।** जिले के नगर पंचायत कजगांव में मानकों को ताक पर रखकर हो रहे सड़क निर्माण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नई बाजार वार्ड के पटेल बस्ती में सलखापुर संपर्क मार्ग से रामआसरे गौतम के मकान तक बनाई जा रही सड़क में अनियमितताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
स्थानीय वार्डवासियों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरी तरह से मानक के विपरीत हो रहा है। इससे आक्रोशित होकर उन्होंने सड़क निर्माण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि यह सड़क लगभग छह महीने पहले भी बनाई जा रही थी। उस समय भी मानकों की अनदेखी को लेकर नगरवासियों ने प्रदर्शन किया था।
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची अधिशासी अधिकारी ने उस समय निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया था। बावजूद इसके, अब पुनः उसी सड़क पर काम शुरू किया गया है और इस बार भी निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार, नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क निर्माण में अनियमितताओं की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।