Fastblitz 24

विद्युत बिल जमा करने पर छूट  एकमुश्त समाधान योजना के तहत दी गई विस्तृत जानकारी

 

 

**जौनपुर।** मीरगंज

क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र जंघई के अवर अभियंता अमित कुमार ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए सरकार द्वारा यह योजना लागू की गई है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में छूट का लाभ दिया जा रहा है।

 

उन्होंने बताया कि योजना के पहले चरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इस दौरान जो उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान करेंगे या योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उन्हें ब्याज में अधिकतम छूट मिलेगी। दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक और तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित होगा। इन चरणों में बिल जमा करने पर छूट का लाभ क्रमशः कम होता जाएगा।

 

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे योजना का लाभ उठाते हुए अपने बकाया बिल का जल्द से जल्द भुगतान करें और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ प्राप्त करें।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love