Fastblitz 24

प्राथमिक विद्यालयों पर मिड डे मील और स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंची सी. एम. ओ 

 

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी

डॉ. लक्ष्मी सिंह ने केराकत के तीन विद्यालयों का किया निरीक्षण,दिए निर्देश 

 

**जौनपुरसरकार द्वारा विद्यालयों में चलाई जा रही

 मिड डे मील और चिकित्सा सुविधाओं की स्थलीय जानकारी लेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने केराकत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले तीन विद्यालयों पहुंची और उन्होंने वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय केराकत पश्चिम, कन्या उच्च विद्यालय केराकत और प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर का दौरा कर विद्यालय में चल रही गतिविधियों का जायजा लिया।

 

(**निरीक्षण के मुख्य बिंदु:**

 

* **मिड डे मील की गुणवत्ता:** सीएमओ ने विद्यालयों में बच्चों के लिए बनाए जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने पाया कि सभी विद्यालयों में मिड डे मील मानक के अनुरूप और निर्धारित मेनू के अनुसार बनाया जा रहा था।

* **साफ-सफाई व्यवस्था:** विद्यालयों में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।

* **शैक्षिक वार्तालाप और जागरूकता:** सीएमओ ने विद्यालय के बच्चों के साथ शैक्षिक बातचीत की और उन्हें साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके के बारे में भी जानकारी दी।

* **स्वास्थ्य सेवाएँ:** सीएमओ ने विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर में आयोजित वीएचएनडी (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस) सत्र और बीएसपीएम (बाल स्वास्थ्य पोषण माह) के तहत बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाए जाने का निरीक्षण किया।)

 

सत्र पर विटामिन ए और अन्य टीके व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गईं। उन्होंने एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) और सत्र पर उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत के अधीक्षक डॉ. अरुण कन्नौजिया भी मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love