पदयात्रा का क्षेत्रीय लोगों ने किया जोरदार स्वागत
सुरेरी (जौनपुर) परशुराम सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंदुत्व को एकजुट करने और सनातन की रक्षा के लिए सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाला गया। यह पदयात्रा सीतामढ़ी से लेकर अयोध्या को जाएगी। सोमवार की शाम जैसे ही यह पदयात्रा रामपुर थाना क्षेत्र के सिधवन बाजार पहुंची तो क्षेत्रीय लोगों ने सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का जोरदार स्वागत किया। वही पदयात्रा का संचालन कर रहे परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने स्थानीय बाजार स्थित स्वर्गीय कैलाश दुबे के स्मारक पर माल्यार्पण कर पदयात्रा को आगे बढ़ाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाजार वासियों और क्षेत्रीय लोगों से यह अनुरोध किया कि सभी हिंदू एकजुट हो जाए और सनातन की रक्षा के लिए सनातन हिंदू एकता की पदयात्रा में भी शामिल हो। ब्लॉक अध्यक्ष रामपुर धीरज पांडे ने बताया कि यह पदयात्रा 21 दिसंबर को भदोही जिले के सीतामढ़ी से निकली है और 31 दिसंबर को अयोध्या पहुंचेगी, तत्पश्चात पदयात्रा समाप्त होगी। पदयात्रा में परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, जिला महासचिव नागेश दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष धीरज पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या में सनातनी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।