केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत थानागद्दी- मोड़ेला मार्ग पर शनिवार की रात 10 बजे सरिया से लदा ट्रक एक गाय को बचाने के प्रयास में पलट गया। इसमें ट्रक ड्राइवर घायल हो गया।
थानागद्दी की तरफ से सरिया लदा एक ट्रक वाराणसी के दानगंज बाज़ार को जा रहा था, क्षेत्र में आसमानपटी के पास पलट गया। ट्रक में सरिया लदा था, जिसे चोलापुर का निवासी धर्मेंद्र पुत्र सुरेश चला रहा था। हेल्पर रोहित सिंह ने बताया कि ट्रक के आगे सड़क पर एक गाय आ गई जिसे बचाने के प्रयास में संतुलन गड़बड़ा गया और ट्रक पलट गया। पुलिस द्वारा घायल ड्राइवर को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया। थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह ने बताया कि हादसे में सिर्फ ड्राइवर घायल है उसको मामूली चोट आयी है, ट्रक खाली कराया जा रहा है।