थानों का निरीक्षण कर महाकुंभ मेला की तैयारियों का लिया जायजालिया और अधिकारियों को आवश्यक,दिए दिशा-निर्देश
भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा पर जोर
जौनपुर। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वाराणसी परिक्षेत्र, मोहित गुप्ता मंगलवार को जनपद में थे।उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ आगामी महाकुंभ मेला की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रयागराज मार्ग में पढ़ने वाले थाना पवारा, मछलीशहर और सिकरारा का दौरा किया।
आईजी गुप्ता ने सबसे पहले निर्माणाधीन मेडिकल कक्ष का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने महाकुंभ मेला के दौरान विभिन्न जनपदों से आने-जाने वाले वाहनों के प्रबंधन, मुंगराबादशाहपुर में भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के सुगम आवागमन के लिए आवश्यक रूट डायवर्जन, आपातकालीन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आपदा प्रबंधन, स्वच्छता और सुरक्षा के संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस दौरान श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्री विवेक सिंह, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, श्री परमानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी भवन और अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।