कार्यक्रम में भजन गायकों ने प्रस्तुति दी।
1985 से कार्यरत उपाध्यक्ष पवन साहू को सम्मानित
जौनपुर :समाचार पत्र विक्रेता संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, गहना कोठी के अधिष्ठाता और समाजसेवी विनीत सेठ ने समाचार पत्र विक्रेताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि समाचार पत्रों का तब तक कोई महत्व नहीं है जब तक विक्रेता उन्हें घर-घर नहीं पहुंचाते। उन्होंने कहा कि विक्रेता हर मौसम में, चाहे कड़ाके की ठंड हो, बारिश हो या भीषण गर्मी, बिना रुके अपना काम करते हैं और देश-दुनिया की खबरें जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन सहित सभी समाजसेवियों से ऐसे मेहनती विक्रेताओं को हर संभव सहयोग देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विशिष्ट अतिथि, सभासद गप्पू मौर्य ने समाचार पत्र विक्रेताओं के कठिन परिश्रम की प्रशंसा करते हुए उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामसहारे मौर्य ने मुख्य अतिथि का और महामंत्री अवधेश कुमार मौर्य ने विशिष्ट अतिथि का अंगवस्त्रम और सम्मान पत्र देकर स्वागत किया। जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष और कार्यक्रम के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं के साथ उनका सहयोग हमेशा रहा है और आगे भी रहेगा। कोषाध्यक्ष मंगरु राम मौर्य ने वरिष्ठ पत्रकार क्षेम का अंगवस्त्रम और सम्मान देकर स्वागत किया। भोजपुरी के लोकप्रिय भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति और भजन गायक आशीष पाठक ने भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें अमर उजाला वाराणसी के महाप्रबंधक देवेंद्र यादव, नईगंज के राजकुमार सिंह हॉस्पिटल के डॉ. आनंद सिंह (एम.एस. सर्जन), आज वाराणसी के प्रसार प्रबंधक सुरेश सिंह, जेब्रा के अध्यक्ष संजय कुमार सेठ, दैनिक जागरण वाराणसी के प्रसार प्रबंधक अशोक शुक्ला, हिंदुस्तान वाराणसी के प्रसार प्रबंधक अरविंद मिश्रा, राजकुमार सिंह मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नईगंज के मैनेजर एवं समाजसेवी संतोष सिंह पिंटू, समाजसेवी सरोज श्रीवास्तव, सपा नेता राजकुमार यादव, अजय गौतम, शामिल थे।