बिल मांगने पर काट दिया पूरे गावँ का कनेक्शन
जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र के रामपुर उपकेंद्र के कर्मचारियों के मनमानी रवैये से क्षेत्रवासी त्रस्त है। मामला रामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गावँ का है, जहां गुरुवार ग्रामीणों को बिजली का बिल व गावँ के बिजली उपभोक्ताओं की जानकारी मांगना महंगा पड़ गया। गावँ में पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए एक नही दो चार नही बल्कि ट्रांसफार्मर से पूरे गावँ का ही कनेक्शन काट दिया। जिस कारण चौबीस घंटे से गावँ में बिधुत सेवा बाधित है। किसान बिजली के अभाव में खेती का काम नही कर पा रहे हैं। सूचना पर देर शाम गावँ में पहुंचे रामपुर ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने जब यस डी ओ को कई बार फोन लगाया तब भी यस डी ओ ने फोन नही उठाया बाद में एक्सीयन के कॉन्फ्रेंस में यसडीओ ने सुबह कनेक्सन जोड़ने की बात कही। शुक्रवार सुबह लाईन न जुड़ने से नाराज किसानों ने रामपुर बिधुत खंड कार्यालय पर एस डी ओ का घेराव व प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
विदित हो कि उपकेंद्र रामपुर पर तैनात कर्मी रूटीन चेकिंग व बिजली बिल वसूली के लिये गुरुवार को रघुनाथपुर गांव में गए थे, गावँ के एक ब्यक्ति ने अपना बिजली का बिल मांगा तो कर्मचारी बकाया बिल की जानकारी नही दे पाए,जिस कारण ग्रामीण व कर्मचारी से कहा सुनी होने लगी। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी जमा हो गए तो बिजली कर्मियों ने उनसे भी बाद विवाद कर लिया। जब ग्रामीणों ने इनका बिरोध किया तो तमतमाये बिजली कर्मियों ने जाते जाते ट्रांसफार्मर से बिना किसी अधिकारी को सूचना दिए समूचे गावँ का ही कनेक्शन काट दिया। देर शाम जब बिजली नही आई तब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई। शुक्रवार की सुबह ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राहुल पांडेय के नेतृत्व में ग्रामीणो ने यस डी ओ का घेराव कर ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया। प्रधान प्रतिनिधि ने ग्रामीणों संघ दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है। इस संदर्भ में यस डी ओ रामपुर मुरली धर मौर्या ने बताया कि ग्रामीण आये थे कनेकशन जोड़वा दिया गया है मामला मेरी जानकारी में नही था।