Fastblitz 24

चिकित्सक पुत्र का सर्जरी विशेषज्ञता के लिए चयन

 

 

डा. तेज बहादुर के छोटे पुत्र डा. बृजेश यादव का हुआ , एमएस सर्जरी में चयन

 

 पूरा परिवार है चिकित्सा सेवा से जुड़ा हुआ

 

 

जौनपुर

मछली शहर तहसील क्षेत्र के जमालपुर निवासी तेज बहादुर सेवा अस्पताल के डायरेक्टर डा. तेज बहादुर यादव के पुत्र डा. बृजेश यादव का चयन एमबीबीएस , एम.एस सर्जरी विभाग में चयन होने से पूरे क्षेत्र में दौड़ा खुशी का लहर 

डा.तेज बहादुर यादव के आवास व अस्पताल में बधाई देने वालों का  तांता लग गया। बताते चले कि डॉक्टर तेज बहादुर यादव लगभग 45 वर्षों से लगातार मरीजों की सेवा करते चले आ रहे हैं. और इसी के साथ ही

                    डा. तेज बहादुर यादव जी के एक पुत्र डॉ मनोज यादव बाल रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस एमडी पुत्र बहु डा. पूजा यादव भी महिला रोग विशेषज्ञ एमबीबीएस ,एमएस व एक छोटे पुत्र डॉ विनोद पैथोलॉजिस्ट  हैं.

डा. तेज बहादुर यादव का कहना है कि मेरा पूरा जीवन गरीब असहाय व जरूरतमंदों की सेवा करने व इलाज में सबसे ज्यादा गरीब जरूरतमंद लोगों को बहुत कम रूपए में इलाज कर लोगों की सेवा करता चला आ रहा हूं.

इसी तरह मेरे तीन पुत्र व पुत्र बहू स्वास्थ्य विभाग में गरीब असहाय लोगों की सेवा करने के लिए एमबीबीएस व एमबीबीएस सर्जन बन कर क्षेत्र के लोगों का सेवा कर रहे है.

इस मौके पर बधाई देने वालों में लाल बहादुर यादव पूर्व विधायक, तूफानी सरोज विधायक पूर्व सांसद,विजय कनौजिया, मदन लाल यादव, डॉ अभय नाथ, राजेश चौरसिया, डॉक्टर गुलाब बिंद, नौशाद,राहुल गौतम आदि प्रमुख है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love