Fastblitz 24

देश पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को ज्ञान व विनम्रता के लिए सदैव करेगा याद: जयशंकर

 

 

नौपेड़वा(जौनपुर) बक्शा विकास खण्ड के लेदुका बाजार में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया गया। कांग्रेस पार्टी विचार विभाग के प्रदेश महासचिव जयशंकर दूबे ने कहा कि देश पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को ज्ञान व विनम्रता के लिए देश सदैव याद करेगा। उन्होंने अपने पीछे आर्थिक सुधारों, राजनीतिक स्थिरता और प्रत्येक भारतीय के जीवन के उत्थान के लिए समर्पण की विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने कहा का पूर्व पीएम पहले एक टेक्नोक्रेट के रूप में और फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल सामाजिक कल्याण पर ध्यान देने के साथ आर्थिक समृद्धि और विश्व मानचित्र पर भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए याद किया जाएगा।दूबेबने कहा कि अपने शांत लेकिन असरदार नेतृत्व के लिए विख्यात, वह एक सिद्धांतवादी व्यक्ति रहें जिन्होंने देश के कल्याण के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ कठोर निर्णय लिए। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी देवराज पांडेय, महात्मा शुक्ला, मुंशी रजा, राजेन्द्र यादव, बबलू गुप्ता, राकेश सिंह, सुनित श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, शनि दूबे, अनिल चौहान, सूर्यभान चौहान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्लाक कांग्रेस कमेटी बदलापुर के अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी तथा संचालन ब्लाक कांग्रेस कमेटी बक्शा के अध्यक्ष डा.प्रभात विक्रम सिंह ने किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love