Fastblitz 24

बेसिक शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादले को शासन की मंजूरी

 

शिक्षकों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी इस सुविधा की मांग 

 

लखनऊप्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शासन ने शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादले की अनुमति दे दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। लंबे समय से शिक्षक जिले के अंदर परस्पर तबादले की मांग कर रहे थे, जिसे अब सरकार ने मान लिया है।

बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही तबादले के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा। शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के बीच ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। यह स्पष्ट किया गया है कि सत्र के दौरान किसी भी दशा में तबादला नहीं किया जाएगा।

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक       विद्यालयों के लिए नियम

 

 प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों का विषयवार वर्गीकरण नहीं होता है। इसलिए अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के मध्य भाषा,विज्ञान,गणित की बाध्यता नहीं होगी। यानी, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बिना विषय की बाध्यता के पारस्परिक तबादला करा सकेंगे।

 

उच्च प्राथमिक विद्यालय: उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण होता है और विषयवार शिक्षकों की तैनाती की जाती है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, विषयवार शिक्षक होने एवं शिक्षक की कुशलता को ध्यान में रखते हुए, समान विषय हेतु समान विषय वाले शिक्षकों की उपलब्धता आवश्यक है। इसलिए, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए समान पद एवं समान विषय होने की स्थिति में ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। यानी, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक केवल समान विषय के शिक्षक के साथ ही पारस्परिक तबादला करा सकेंगे।

 

            इस प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के अंतः जनपदीय पारस्परिक तबादले को जो मंजूरी दी है उससे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए विषय की बाध्यता नहीं होगी, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को समान विषय के शिक्षक के साथ ही तबादला कराना होगा।

 

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love