श्रद्धांजलि देकर किया जा रहा है उनकी सेवाओं को याद
जौनपुर। अपनी कुशलनीति से देश को आर्थिक रुप से मजबूत बनाकर पूरी दुनिया में भारत का झंड़ा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहनसिंह सम्पूर्ण देशवासियों के हृदय में हमेशा अमिट रहेंगे। उनका निधन देश की अपूरणीय क्षति है. उक्त बातें हर शोक सभा में दोहराई जा रही है. जनपद की विभिन्न विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवेदन के बाद जगह-जगह शोक सभाएँ आयोजित की
कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कांग्रेस कार्यालय पिलकिछा पर पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए करते हुए शनिवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह जी के देश हित में किए गए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि वे वित्त मंत्री के तौर पर भारत में आर्थिक उदारीकरण से भारत को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया। प्रधानमंत्री के रूप में गरीबों और मजदूरों के लिए मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना लाकर रोजगार के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किया। उपस्थित कांग्रेसियों ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन युवा कांग्रेस नेता विपिन शर्मा ने किया, इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. पवन शर्मा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश यादव, राजेन्द्र शर्मा, जियालाल यादव, राजेश कुमार, भोला, शुभम यादव, संजय उपाध्याय, डा. राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।