उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, गौराबादशाहपुर इकाई ने
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
**गौराबादशाहपुर, जौनपुर:** उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की गौराबादशाहपुर इकाई ने रविवार को कस्बा स्थित एक हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में इलाके के विभिन्न स्कूलों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 35 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने मेधावियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और एक गिफ्ट पैक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही सफलता की मंज़िल पाई जा सकती है। समारोह को विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आरिफ हबीब खान, जिला संगठन मंत्री अब्दुल हक अंसारी, नगर अध्यक्ष जौनपुर घनश्याम साहू और विवेकानंद राय ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने की, जबकि संचालन धनंजय राय अर्जुन ने किया। संयोजक व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह और महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, वीरेंद्र गुप्त, सुजीत जायसवाल, तारा त्रिपाठी, दिनेश कुमार डीके, कलीमुल्लाह अंसारी और अमीक अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
यह कार्यक्रम क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक सराहनीय प्रयास था।