Fastblitz 24

एआईडीएसओ ने मनाया स्थापना दिवस

 

 

बदलापुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम,धूमधाम से मनाया गया

 

     जौनपुर, रविवार को भारत के एकमात्र क्रांतिकारी छात्र संगठन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआईडीएसओ) का 71वां स्थापना दिवस जौनपुर के बदलापुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में आजादी आंदोलन के क्रांतिकारी और एआईडीएसओ छात्र संगठन के संस्थापक शिवदास घोष की तस्वीर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार (राज्य सचिव, एआईडीएसओ, उत्तर प्रदेश) ने कहा कि एआईडीएसओ अपने स्थापना काल से ही जनवादी, वैज्ञानिक, धर्मनिरपेक्ष और सार्वभौमिक शिक्षा की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत रहा है। एआईडीएसओ आज पूरे देश भर में फैल गया है और एक बड़ा संगठन बन चुका है। उन्होंने छात्रों से “शिक्षा, संस्कृति व मानवता बचाओ” के नारे के साथ जोरदार छात्र आंदोलन संगठित करते हुए विनाशकारी शिक्षा नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम को प्रवीण कुमार, संतोष कुमार और शिवकुमार ने भी संबोधित किया। अनीता, पूनम, सृष्टि और वर्षा आदि ने ‘क्रांतिकारी गीत व कविता’ प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन अंजलि ने किया। इस अवसर पर विजयप्रकाश, तृप्ति, अमन, खुशबू, विवेक, राज और अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

 

* *(*मुख्य नारा:** “शिक्षा, संस्कृति व मानवता बचाओ”

* **उद्देश्य:** जनवादी, वैज्ञानिक, धर्मनिरपेक्ष और सार्वभौमिक शिक्षा की मांग)

 

यह कार्यक्रम एआईडीएसओ की छात्र राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को दर्शाता है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love