बटवारे और पारिवारिक विवाद बना घटना का कारण
जौनपुर.बरसठी थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक बेटे और बहू ने मिलकर अपने माँ-बाप की पिटाई कर दी। इस घटना में माँ प्रेमा देवी घायल हो गईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पिता हीरालाल सरोज की तहरीर पर बेटे, बहू समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हीरालाल सरोज, जो गांव के ही निवासी हैं, ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद को लेकर शुक्रवार को उनके बेटे संजय सरोज, बहू प्रीति, गुड्डी देवी और नातिन महक ने मिलकर उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट में प्रेमा देवी को काफी चोटें आई हैं, जिसके चलते उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
पुलिस ने हीरालाल सरोज की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना पारिवारिक रिश्तों में आई कड़वाहट और विवादों के हिंसक रूप लेने का एक दुखद उदाहरण है।