Fastblitz 24

सड़क पर गिरा मोबाइल वापस कर दोनों बेटियों ने ईमानदारी की पेश की मिशाल 

 

 

 

 

 

जौनपुरतेजीबाजार थाना क्षेत्र के गौराकलां निवासी सुरेंद्र सरोज उर्फ नाटे अपनी स्कॉर्पियो वाहन से सुल्तानपुर जा रहे थे, रास्ते में परमानपुर लंभुआ पहुंचते ही उनका कीमती मोबाइल गिर पड़ा, उसी रास्ते से वैष्णवी मिश्रा और प्राची मिश्रा पुत्री वेद प्रकाश मिश्र घर जा रही थी तो सड़क पर गिरा हुआ मोबाइल मिला, तो इन दोनों ने मोबाइल वाले के घर फोन कर सूचित किया।

 

इस संबंध में वैष्णवी और प्राची मिश्रा से संवाददाता ने फोन वार्ता किया तो इन दोनों बेटियों ने बताया कि हम लोग बारहवीं कक्षा में पढ़ते है और स्कूल से पैदल घर जा रहे थे तो रास्ते में मोबाइल गिरा हुआ मिला,

 

सुरेंद्र के घर से फोन आने पर हमलोगों ने बताया कि आपका मोबाइल सुरक्षित मेरे यहां रखा हुआ है आकर ले लीजिए ।

 

इस नेक कार्य पर इनके माता पिता ने बेटियों की ईमानदारी की प्रशंसा की। आज इन दोनों बेटियों ने ईमानदारी की मिशाल पेश करके पूरे गांव और घर वालों का नाम रोशन कर दिया है ।।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love