Fastblitz 24

सांसद पिता की पुण्यतिथि पर डीएम ने किया कंबल और आयुष्मान कार्ड का वितरण

 

 

 

 

 

* जौनपुर, बुधवार को सांसद रविकिशन के पिता स्वर्गीय श्यामा नारायण शुक्ला की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जौनपुर डीएम दिनेश चंद्र ने बिसुई (बराई) गांव में शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को कंबल और महिलाओं को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।  

डीएम दिनेश चंद्र ने प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन-पूजन कर सांसद रविकिशन के पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने पांच लाभार्थियों को खतौनी और घरौनी वितरण किया। साथ ही दर्जनों महिलाओं को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए।

 

 जरूरतमंदों को कंबल वितरण

 

डीएम ने स्वयं जाकर दो सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। खास बात यह रही कि कंबल वितरण के दौरान लाइन नहीं लगाई गई, बल्कि डीएम और सीडीओ श्रीसिलम साईं तेजा ने लोगों तक जाकर उन्हें कंबल सौंपे। इसके बाद बुजुर्ग किसान मिश्रीलाल सहित दस अन्य जरूरतमंदों को डीएम ने अपनी गाड़ी से कम्बल मंगवाकर वितरित किया।  

 

महिला गोदभराई और नवजात का अन्नप्राशन

 

कार्यक्रम में एक गर्भवती महिला की गोदभराई की रस्म डीएम ने पूरी की। हालांकि, फल की टोकरी में कम सामग्री देखकर डीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री को फटकार लगाई। इसके बाद गर्भवती महिला को बेहतर फल सामग्री और कंबल दिया गया। डीएम ने नवजात बच्चियों का अन्नप्राशन भी कराया।

 

कार्यक्रम में सीडीओ जौनपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, केराकत एसडीएम सुनील कुमार, डॉ. अरुण कुमार कन्नौजिया, ग्राम प्रधान पति विराट सिंह, अजय सिंह, अभय सिंह समेत चार सौ से अधिक लोग उपस्थित रहे। क्षेत्रीय जनता ने इस पहल की सराहना की और सांसद रविकिशन के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love