Fastblitz 24

नववर्ष के दिन चौकियां धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 

 

**जौनपुर:** नए साल के पहले दिन, जौनपुर के प्रसिद्ध शीतला चौकियां धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही माता रानी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। हवन-पूजन और माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया

दूर-दूर से आए दर्शनार्थी माला, फूल, नारियल, चुनरी, प्रसाद आदि चढ़ावा लेकर नए साल की शुरुआत करने के लिए सुबह से ही माता रानी के दर्शन-पूजन के लिए कतार में लगे रहे। भक्त बारी-बारी से लाइन में खड़े होकर माता रानी के दर्शन-पूजन करते नजर आए। मंदिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ और काली माता मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ दर्शन-पूजन करती दिखाई दी। देर शाम तक भक्तों की भीड़ दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी रही।

 

**मैहर मंदिर में भी हजारों भक्तों ने टेका मत्था**

 

जौनपुरपूर्वी उत्तर प्रदेश के आस्था के केंद्र, मां शारदा शक्तिपीठ में भी 2025 के आगमन पर सुबह से ही लोग शारदा मैया के दर्शन के लिए पहुंचे। अपार भीड़ के साथ श्रद्धालुओं ने नए वर्ष में मां शारदा रानी और अन्य देव विग्रहों के दर्शन किए। साथ ही अपनी मनोकामनाओं और पूरे वर्ष स्वस्थ रहने की कामना की। मंदिर में देर रात तक लोग दर्शन करते रहे। इस दौरान माता रानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love