Fastblitz 24

जमीनी विवाद में 9 गिरफ्तार

 

 

**जौनपुर. गुरूवार को बरसठी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

 पुलिस से मिली जानकारी की अनुसार पुलिस को ग्राम कुशा में जमीनी विवाद की सूचना मिली थी। पीआरवी 2364 से प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, प्रभारी निरीक्षक बरसठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर 9 लोगों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

 

**गिरफ्तार में चन्दू पुत्र चौथी गौतम, उम्र 35 वर्ष उदित नरायन उर्फ चेलई पुत्र चौथी, उम्र 58 वर्ष मुन्ना पुत्र स्व. बबऊ, उम्र 40 वर्ष अवध नरायनण पुत्र हरिनन्दन, उम्र 58 वर्ष नन्हेलाल पुत्र चौथी गौतम, उम्र 45 वर्ष

सुनील कुमार पुत्र अवधनरायन, उम्र 25 वर्ष,बबलू पुत्र अवध नरायण, उम्र 35 वर् सुर्यमनी गौतम पुत्र झरिहर, उम्र 55 वर्ष

कवि कुमार पुत्र जीतनरायण, उम्र 20 वर्ष शामिल है

यह सभी कुशा, थाना बरसठी, जनपद जौनपुर के निवासी हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love