**जफराबाद:** जफराबाद थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर इमलो गाँव में एक व्यक्ति को अपनी भाभी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुल्तानपुर इमलो गाँव निवासी शिवशंकर निषाद पुत्र आत्माराम निषाद का अपनी पत्नी के साथ उसकी भाभी का पिछले तीन दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। गुरुवार को जब शिवशंकर अत्यधिक गाली-गलौज करने लगा, तो उसकी भाभी पिंकी निषाद पत्नी विकास निषाद ने इसका विरोध किया। इस पर शिवशंकर ने अपनी भाभी पिंकी के साथ मारपीट की, जिससे वे घायल हो गईं।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवशंकर निषाद को गिरफ्तार कर लिया और उसका चालान कर दिया।