Fastblitz 24

फंदे से लटका मिला किशोरी का शव

 

संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,

बिना पुलिस को सूचना दिए कर दिया अंतिम संस्कार

 

          जौनपुरसरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सलाहुदींपुर गांव में बुधवार रात एक १६ वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ पाया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

 

मिली जानकारी के अनुसार, गांव की रहने वाली आरती (16) बुधवार रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई थी। रात करीब ११ बजे परिजनों को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। जब उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा, तो आरती का शव फंदे से झूल रहा था। परिजनों ने शव को नीचे उतारा और बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

 

सरायख्वाजा के थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने मीडिया को बताया कि यदि परिजनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर (लिखित शिकायत) मिलती है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

युवती की इस तरह हुई मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएँ व्याप्त हैं। पुलिस द्वारा सूचना न दिए जाने के कारण मामले की जाँच में बाधा उत्पन्न हो सकती है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है, जैसे कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या कुछ और? पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने पर ही करेगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love