, जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के कुसा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में छह लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, गांव के सिकंदर गौतम ने आरोप लगाया है कि भूमि विवाद के चलते गुरुवार को उनके पड़ोसी ने उनके परिवार के सदस्यों ज्योति, नेहा, सबिता, कुंती और दीपनारायण को गाली दी और लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में सिकंदर गौतम की शिकायत पर पुलिस ने चौथी, नन्हे, सुनील और बबलू के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
![](https://www.fastblitz24.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0010.jpg)
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)