आपदा प्रबंधन में निभाते हैं अहम भूमिका
**जौनपुर:** भारत स्काउट गाइड के समापन दिवस पर मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा टेन्ट एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए टेन्टों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड देश में आने वाली अनेकों आपदाओं से बचने के लिए हमें जागरूक करता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्काउट गाइड हम सबको असहायों की मदद करने और आपदाओं में सहयोग करने की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित करता है।
![](https://www.fastblitz24.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230921-WA0010.jpg)
इस मौके पर स्काउट ट्रेनर अजय चौहान, अम्बुज सिंह, नीतेश प्रजापति, पायल विश्वकर्मा, डॉ. जीवन, डॉ. सुनील दत्त मिश्रा, डॉ. गुलाब मौर्य, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. संतोष यादव, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान एवं महाविद्यालय परिवार के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)