Fastblitz 24

वाहन की चपेट में आने से ई-रिक्शा चालक की मौत

 

जौनपुर. मछलीशहर थाना क्षेत्र के महतवाना गांव निवासी मोहम्मद मुर्तजा (45 वर्ष) पुत्र रहमत अली की बीती शाम एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम मोहम्मद मुर्तजा अपनी ई-रिक्शा से ससुराल, बक्शा थाना क्षेत्र के बसालतपुर से अपने घर मछलीशहर लौट रहे थे। जैसे ही वह सुखरामगंज पहुंचे, सामने से आ रही एमजी हेक्टर वाहन की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन व उसके चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में गम का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love