Fastblitz 24

पत्रकारों नें आयोजित किया कंबल वितरण कार्यक्रम

 

समाजसेवा के महत्व पर जोर, जौनपुर पत्रकार संघ के कार्यों की सराहना।

*जौनपुर:* “समाजसेवा के कार्यों से मन को जो सुखद अनुभूति मिलती है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता,” यह बात प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने जौनपुर के पत्रकारों द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।

 

उन्होंने जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा कोरोना काल में गरीबों को खाद्यान्न वितरण कर किए गए समाजसेवा कार्यों की भी सराहना की और उसे अत्यंत सराहनीय बताया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि संघ द्वारा समाजसेवा का जो उदाहरण प्रस्तुत किया गया है, वह अन्य जनपदों में देखने को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पत्रकार केवल समाचार संकलन और प्रकाशन तक ही सीमित रहते हैं, लेकिन जौनपुर के पत्रकार अपने सेवा कार्यों से समाज को प्रेरणा देते हैं। एक अन्य विशिष्ट अतिथि प्रदीप सिंह ने भी संघ के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए यथासंभव सहयोग करने का संकल्प लिया।

संघ के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि गरीबों को परमात्मा का स्वरूप समझकर उनकी सहायता करनी चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुई। आगंतुकों का स्वागत संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम और संचालन महामंत्री डॉ. मधुकर तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में कुल 200 कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर रामदयाल द्विवेदी, लोलारक दूबे, भारतेन्दु मिश्र, वीरेन्द्र मिश्र, डॉ. राम सिंगार शुक्ल गदेला, अर्जुन शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, अनिल पाण्डेय, राजेश मौर्य, विनोद विश्वकर्मा, रूपा गुप्ता (सभासद), प्रकाश चन्द्र शुक्ल, राजन पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love