Fastblitz 24

24 घंटे में बरामद हुई नाबालिक बालिका

 

*जौनपुर. रविवार को थाना पवारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया ।
पवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने शुक्रवार की रात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री अल्का (17) (काल्पनिक नाम), जो 2 जनवरी को क्षेत्र के एक महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए निकली थी, शाम तक घर वापस नहीं आई। महिला ने बताया कि उन्होंने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। महिला ने कुंवरपुर गांव के एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया, क्योंकि वह उससे बातचीत करती थी। महिला ने पूर्ण विश्वास के साथ बताया कि वही युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुंवरपुर गांव निवासी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की अल्का (17) (काल्पनिक नाम) को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love