Fastblitz 24

बिजली चेकिंग करने गई टीम पर दबंग ने किया हमला

 

मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस आई हरकत में

जौनपुर. बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के दुगोली गांव में बिजली चेकिंग करने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोप है कि अवैध तरीके से बिजली चला रहे ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।हम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते
घटना दो दिन पहले की है, जब बिजली विभाग की टीम छापेमारी करने दुगोली गांव पहुंची थी। टीम में शामिल विद्युत कर्मचारियों के साथ गांव के एक दबंग ने मारपीट की और उन्हें लाठी-डंडों से दौड़ाकर पीटने की कोशिश की। वीडियो में यह पूरी घटना कैद हो गई है, जिससे पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
बदलापुर विद्युत उपखंड के एसडीओ नितिन कुमार ने इस मामले में कार्रवाई की है, और पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी दबंग पर विद्युत चोरी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि एसडीओ की तहरीर पर एक आरोपी और अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं, और विभाग ने अवैध विद्युत कनेक्शन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love