मछलीशहर:मछलीशहर तहसील क्षेत्र के राजापुर और तुलापुर ग्रामसभा में कड़ाके की ठंड को देखते हुए मछुआ समाज एकता संघ द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी की भावी जिला पंचायत पद की प्रत्याशी (वार्ड नंबर 39) पिंकी पवन बिंद ने राजापुर पकड़ी और तुलापुर ग्रामसभा में 250 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान डा. लालमणि बिंद ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. गौरी शंकर ने की।
इस अवसर पर विनोद बिंद, नींबू लाल बिंद, सुभाष गौतम, अतुल बिंद, डा. आर के बिंद आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।