मिशन शक्ति के तहत महिला थाना में पति-पत्नी के विवाद की सुलह
राजी खुशी घर गया जोड़ा
जौनपुर. सोमवार को महिला थाना पुलिस टीम ने पति-पत्नी के विवाद से संबंधित एक मामले में सफलता हासिल की।महिला थाना पुलिस टीम ने विवाद से संबंधित पति और पत्नी से संपर्क किया और उन्हें उनके परिवार के साथ महिला थाना बुलाया। जहाँ उनकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान, दोनों पति-पत्नी ने भविष्य में आपसी मतभेद और विवाद न करने तथा पति-पत्नी के कर्तव्यों का पालन करने की बात कही। दोनों अपने आपसी मतभेद एवं विवाद को भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए।
दोनों के बीच आपसी सुलह होने पर, महिला थाना पुलिस टीम ने पति-पत्नी के मध्य सामंजस्य बैठाकर एवं पारिवारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु सलाह दी और उन्हें उनके परिवार के साथ राजी-खुशी भेज दिया गया।