Fastblitz 24

लूट का खुलासा , तीन लुटेरे गिरफ्तार सुल्तानपुर जेल से चुराई गई मोटरसाइकिल भी बरामद 

 

 

जौनपुर: जौनपुर के केराकत थाना पुलिस ने लूट की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। 

केराकत पुलिस, सर्विलांस, स्वाट टीम और क्राइम ब्रांच जौनपुर की संयुक्त टीम ने थाना केराकत में दर्ज मामले बी.एन.एस. से संबंधित लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

इस सम्बंध मे क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक ने विस्तृत जानकारी दी

गिरफ्तार आरोपी :

विकास राजभर पुत्र बुद्धिराम राजभर, निवासी ग्राम सिझवारा, थाना केराकत, और विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर, निवासी ब्राह्मणपुर झमका, थाना केराकत व विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव, निवासी दिल्ला का पुरा, थाना केराकत, *बताए जाते हैं।* ।

पुलिस ने इन आरोपियों को आज दिनांक बुधवार की सुबह सेनापुर पनिहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लूट के ₹60,000 में से ₹34,420 बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल (हीरो स्पलेंडर प्लस) भी बरामद की गई है, जोसोमवार को जिला कारागार सुल्तानपुर के गेट से चोरी हुई थी और जिसका नंबर प्लेट बदलकर आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस ने एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love