6 माह से फरार चल रहा है राजनाथ,धारा 82 का प्रकाशन
जौनपुर: बरसठी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फरार आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुर्की की उद्घोषणा (धारा 82 सीआरपीसी) की कार्यवाही की है।
6 माह से अधिक समय से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ
बरसठी थाने में दर्ज मुक़दमा संख्या 103/24, धारा 147, 148, 149, 427, 323, 302, 504, 506, 325, और 307 भारतीय दंड संहिता (भा.दं.वि.) के तहत मामले दर्ज हैँ.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ यादव पुत्र केसनाथ यादव निवासी पल्टूपुर, थाना बरसठी, जौनपुर पिछले 6 माह से फरार चल रहा था।
*पुलिस की कार्यवाही:*
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए उसके घर और संभावित ठिकानों पर कई बार तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद, माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में, पुलिस ने अभियुक्त राजनाथ यादव के खिलाफ धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की।
कुर्की की उद्घोषणा:
माननीय न्यायालय के आदेश की नोटिस गवाहों के सामने अभियुक्त के घर पर चस्पा की गई।
गाँव में डुग्गी पिटवाकर धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही के बारे में घोषणा की गई।
यह चेतावनी दी गई कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय पर माननीय न्यायालय में हाजिर नहीं होता है, तो उसके खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।