जौनपुर:विधायक रमेश सिंह नें अपनी निर्वाचन क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जान गवा चुके उसके परिवार को न केवल ढाढस बधाया बल्कि आर्थिक मदद भी की. जानते हो रूधौली निवासी नीरज तिवारी की बीते 25 दिसंबर को एक सड़क हादसे में असामयिक मृत्यु हो गई थी, जिससे उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। इस दुखद घटना के बाद से ही कई नेता और सामाजिक संगठन पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।
इसी क्रम में, मंगलवार की शाम स्थानीय विधायक रमेश सिंह पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि को तत्काल प्रदान कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके साथ ही, उन्होंने परिवार के बीमार बच्चे का इलाज करवाने का भी आश्वासन दिया।
प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रकाश दूबे के संयोजन में एकत्र की गई 1 लाख रुपये की सहायता राशि भी विधायक रमेश सिंह द्वारा मृतक नीरज तिवारी की माँ को सौंपी गई। इस अवसर पर बृजेश शुक्ला, प्रवीण सिंह, अनिल दूबे, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संदीप यादव, पंचम बिन्द सहित अन्य ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।