जौनपुर।जंघई विद्युत उपकेंद्र के कमासिन गाँव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत चोरी करते पकड़े गए 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अवर अभियंता जंघई अमित कुमार की टीम ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान इन लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपभोग करते हुए पाया था। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, विद्युत विभाग की टीम ने कमासिन गाँव में अचानक चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान पाया गया कि कुछ लोगों के बिजली के कनेक्शन बिल बकाया होने के कारण काटे गए थे, लेकिन इसके बावजूद वे बिना बिल जमा किए ही अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। ऐसे 8 लोगों को मौके पर पकड़ा गया और उनके खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बिजली चोरी को रोकना और राजस्व की वसूली सुनिश्चित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे और विद्युत चोरी करते पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में अवर अभियंता अमित कुमार के साथ बीरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार दुबे, चंदन मिश्रा, आकाश, अशोक कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी शामिल थे।