ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने रुकवाया काम
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के रामपुर निस्फी गाँव के धोबी बस्ती में जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति द्वारा पक्का निर्माण कार्य शुरू करने से नाराज़ लगभग पचास ग्रामीण सुरेरी थाने पहुंचे और पुलिस से निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगाई।
जानकारी के अनुसार, रामपुर निस्फी के कनौजिया बस्ती में जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर गाँव के ही एक व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को पक्का निर्माण शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा, लेकिन निर्माण कार्य जारी रहा। इससे नाराज़ होकर लगभग पचास से अधिक ग्रामीण बृहस्पतिवार दोपहर सुरेरी थाने पहुँचे और पुलिस से रास्ते पर हो रहे निर्माण को रुकवाने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि बस्ती में जाने का यही एकमात्र रास्ता है और अगर इस रास्ते पर पक्का निर्माण हो जाता है, तो बस्ती के लोगों को गाँव में आने-जाने में भारी परेशानी होगी।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायतकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और निर्माण कार्य रुकवा दिया। हालांकि, कुछ देर बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया। इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण एक बार फिर आक्रोशित हो गए और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बार-बार निर्माण कार्य शुरू होने और पुलिस द्वारा रुकवाए जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी संदेह जताया।
इस संदर्भ में, थानाध्यक्ष सुरेरी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है।