जौनपुर। पुलिस ने अपहरण के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। विशेष अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है।
इस गिरफ्तारी का संबंध
गौराबादशाहपुर थाने में दर्ज अपहरण के एक मामले से था। इस मामले में विपिन प्रजापति उर्फ विक्की प्रजापति पुत्र भुल्लन प्रजापति, निवासी कायरमऊ बालेमऊ, थाना गौराबादशाहपुर, , वांछित था।
थानाध्यक्ष फूलचन्द पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश शुरू की। शुक्रवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, उपनिरीक्षक श्री अरविन्द यादव, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र यादव और कांस्टेबल सुधीर साहू की टीम ने बालेमऊ रेलवे अंडरपास के पास से अभियुक्त विपिन प्रजापति उर्फ विक्की प्रजापति को सुबह गिरफ्तार कर लिया।